Connect with us

उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने ज्योलिकोट के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया,,

एकेडमिक, सांस्कृतिक एवं खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को प्रदान किए पुरस्कार

एसएसपी बोले- विश्वगुरु की परिकल्पना को साकार करने के लिए संस्कार, नैतिक मूल्य और प्रौद्योगिकी का संतुलन आवश्यक

नैनीताल, 20 दिसंबर 2025: ज्योलिकोट स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में शुक्रवार सायं विद्यार्थियों के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने होनहार छात्रों को पुरस्कार वितरित कर प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक श्री श्याम अग्रवाल ने की, जबकि प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश एवं उप-प्रधानाचार्य श्री उमेश उपस्थित रहे।कार्यक्रम दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से आरंभ हुआ। छात्रों ने भक्ति गीतों और सांस्कृतिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रबंधन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।एसएसपी डॉ. मंजुनाथ ने शिक्षा, संस्कृति और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी व शील्ड प्रदान कीं तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यालय के सकारात्मक वातावरण, वैदिक संस्कृति और नैतिक मूल्यों के विकास में गुरुजनों व प्रबंधन की भूमिका की सराहना की। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा, “पेड़ वही बड़ा होता है, जिसकी जड़ें गहरी हों। संस्कारों व संस्कृति को संजोते हुए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाला ही सफल होता है। आप देश के नौनिहाल हैं- आपकी मेहनत से ही भारत विश्वगुरु बनेगा। देश के लिए जीना मरने से कठिन है। नियम पालन करें, छोटी-छोटी लड़ाइयां जीतें- चाहे नशे के खिलाफ हो या आतंकवाद के विरुद्ध। जिम्मेदार नागरिक बनें। पुरस्कार कठिन परिश्रम का सम्मान हैं, जो आगे की सफलता की प्रेरणा देते हैं।” उन्होंने छात्रों से लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन व निरंतर परिश्रम का आह्वान किया तथा शिक्षकों व अभिभावकों का आभार जताया।पुरस्कार विजेताओं में शामिल:कक्षा 10वीं बोर्ड में सर्वोच्च अंक: विनय पाठक व आयुष सिंह- 25,000 रुपये नकद व ट्रॉफी।90% से अधिक अंक: प्रत्युष सिंह बिष्ट, देव ध्यानी, शिवा, चंद्रेश जोशी, दिव्यांश दीक्षित, स्वर्णिम काण्डपाल, उमंग, अर्नव, अमृत कविश मिश्रा, भावेश तिवारी- प्रत्येक को 20,000 रुपये नकद व ट्रॉफी।सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कार।90%+ अंक दिलाने वाले विषय शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि।कार्यक्रम में प्रबंधन कमिटी सदस्य श्री अरुण यादव, श्री माधव त्रिपाठी, श्री केतन, श्री संजय, श्री अक्षय यादव सहित शिक्षक, अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे। विद्यालय प्रांगण छात्रों के उत्साह से गूंज उठा।मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page