उत्तराखण्ड
यूओयू में पत्रकारिता विद्यार्थियों की विशेष कार्यशाला शुरू,
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा में शुक्रवार से पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय विशेष कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला में एमएजेएसी (MAJMC) चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को लघु शोध (मिनी रिसर्च) तैयार करने संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।कार्यशाला के उद्घाटन दिवस पर बाह्य विशेषज्ञ डॉ. गरिमा राय ने विद्यार्थियों को संचार शोध की अवधारणा, परिभाषा, विषय क्षेत्र और शोध प्राविधि (मेथडोलॉजी) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण लघु शोध तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को विषय पर गहन अध्ययन करना आवश्यक है।इस अवसर पर समाज विज्ञान विद्याशाखा की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश ने सामाजिक अनुसंधान और शोध पद्धति पर विस्तार से चर्चा की। वहीं पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रो. राकेश रयाल ने “संचार शोध: विषय एवं विषय चयन” विषय पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि लघु शोध आरंभ करने से पहले विद्यार्थियों को अपने विषय का चयन ठोस जानकारी के साथ करना चाहिए ताकि शोध कार्य सुगमता से पूरा हो सके।कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के डॉ. राजेन्द्र सिंह क्वीरा ने किया। कार्यशाला में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारिता के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।














