उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से धारचूला निवासी महिला की समस्या का समाधान,
पिथौरागढ़ में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई दिवस में विकासखंड धारचूला की एक महिला ने जिलाधिकारी श्री विनोद गोस्वामी के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए धारचूला बाजार स्थित भवन में स्वामित्व अधिकार दिलाए जाने की मांग की।
प्रारंभिक तौर पर मामले को पारिवारिक विवाद मानते हुए जिलाधिकारी ने आपसी संवाद से हल निकालने की सलाह दी थी। किंतु महिला के लगातार आग्रह और विषय की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी धारचूला श्री जितेंद्र वर्मा को आवश्यक कार्रवाई कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज उपजिलाधिकारी धारचूला द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर कार्यालय में वार्ता कराई गई। सुनवाई के उपरांत पक्षकारों के बीच सहमति बनी और विवाद का समाधान हुआ। महिला ने जिला प्रशासन और विशेष रूप से जिलाधिकारी श्री विनोद गोस्वामी के प्रति आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में महिला के पति का निधन हो चुका था। पति के उत्तराधिकारी होने के बावजूद परिवारजन द्वारा भवन और भूमि में हिस्सा नहीं दिया जा रहा था, जिसके चलते महिला को बच्चों सहित किराये के मकान में रहना पड़ रहा था और आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही थी।















