Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल आवास योजना की रुकी किस्तों के भुगतान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन,,

भीमताल नगर पालिका के 9 वार्डों में वर्ष 2021-22 में चयनित आवास योजना के पात्र परिवारों को रुकी हुई किस्तों के भुगतान न होने से निर्माण कार्य ठप पड़े हैं। इससे प्रभावित परिवारों में भारी नाराजगी उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोग बार-बार नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी समाधान न होने से परेशान हैं।मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने इस गंभीर समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने रुकी हुई किस्तों के शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया।अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए विभागीय अधिकारियों से तत्काल जांच करवाने और सप्ताह के अंदर किस्तों का भुगतान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। इस प्रयास को स्थानीय निवासियों ने अपना समर्थन और स्वागत किया है, साथ ही उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा तथा आवास निर्माण फिर से चल पाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page