Connect with us

उत्तराखण्ड

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं से मुलाकात कर उठाई लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मांग,

लोगों के दर्द के लड़ने के लिए भी अपना योगदान भी देना पड़ता है,,संजय पांडे ,

अल्मोड़ा ,,अगर दर्द इन नेताओं को होता तो हकीकत कुछ और ही होती अब दर्द की बात किस्से करे राजनेता बहुत बड़ी बाते करते हैं लेकिन देव भूमि की वास्तविकता की सुध लेने वाला कोई नहीं है सिर्फ वोट के लिए माननीय कहलाने वाले जनप्रतिनिधि इस व्यवस्था को लेकर गहरी नीद सो चुके है उन्हें जनता की जुड़ी समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ कागजों में लेखा जोखा किया जाता है,लाखों लोगों ने इस ईलाज का लाभ उठाया ,लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों की हकीकत कुछ और ही है ,,इसको लेकर सामाजिक कार्यकता संजय पांडे। ने पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं, डॉ. नर सिंह गुंज्याल से मुलाकात कर अस्पताल की प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर (O.T.) होने के बावजूद, अभी तक लेप्रोस्कोपिक विधि से ऑपरेशन शुरू नहीं किए गए हैं, जबकि इससे संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पहले ही स्वास्थ्य महानिदेशक की फाइल में प्रस्तुत किए जा चुके हैं।

संजय पाण्डे ने निदेशक को बताया कि अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी इस विषय पर गंभीर रुचि नहीं ले रहे हैं, जिससे मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इस संबंध में सभी आवश्यक प्रमाण व्हाट्सएप के माध्यम से स्वास्थ्य निदेशक को उपलब्ध कराए।

डॉ. नर सिंह गुंज्याल ने आश्वस्त किया कि वे इस विषय पर शीघ्र उचित कार्रवाई करेंगे ताकि अल्मोड़ा जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी जल्द से जल्द शुरू की जा सके।

यह कदम क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे मरीजों को आधुनिक और कम कष्टदायक सर्जरी की सुविधा अपने ही जिले में मिल सकेगी।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page