Connect with us

उत्तराखण्ड

समाजसेवी जौलजीबी धारचूला शकुंतला दताल द्वारा जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से भेंटकर, घस्कु से कुरीला मोटर मार्ग निर्माण किए जाने हेतु ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित गया,

,पिथौरागढ़, माननीय मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के माध्यम से घस्कु से कुरीला मोटर मार्ग निर्माण किए जाने हेतु ज्ञापन समाजसेवी जौलजीबी, धारचूला शकुंतला दताल द्वारा दिया गया।

उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से ज्ञापन देकर अवगत कराया कि धस्कु से कुरीला मोटर मार्ग स्वीकृत हुए कई वर्ष बीत गए है। टेन्डर लगने के बाद 2015 में कटिंग भी शुरू कर दी थी।मगर 10 वर्ष होने के बाद भी अभी तक रोड की समस्या जस की तस है। यह रोड एन०पी०सी०सी० संस्था द्वारा शुरू की गयी थी,मगर 10 वर्ष तक यह रोड बीच में ही रोक दिया गया। क्षेत्र कि जनता यातायात की सुविधा से वंचित होने से परेशान हो कोई भी बीमार व्यक्ति यातायात की सुविधा नहीं होने से मरीज को पीठ में लादकर रोड तक पहुंचाना हर किसी कि वस की बात नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि कार्यदायी संस्था को निर्देशन देने कि कृपा कर जनता को अवगत कराने की कृपा करें।

उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि अगर कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य करने में सक्षम न हो तो दूसरे कार्यदायी संस्था को परिवर्तित कर जनता को अतिशीघ्र राहत देने कि कृपा करें। जनता जाड़ों में बर्फ के कारण, वर्षात में वर्षा में आपदा के कारण बहुत ही परेशानी झेल रहे है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि जनता का बहुत विश्वास है कि आप क्षेत्र वासियों को समस्या से निजात देने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page