Connect with us

उत्तराखण्ड

समाज सेवी हेमंत गोनियां ने किया लावारिस पुरुष का दाह संस्कार,,

हल्द्वानी ,, यू तो इस तरह के कार्य करने की जिम्मेदारी सरकारी संस्था की होती हैं लेकिन बजट के कारण इनका दाह संस्कार करने में दिक्कत होती है। जिससे जो सामाजिक कार्य करने वाले लोगों इन पुण्य सेवा का लाभ लेते है एक लावारिश। पुरुष का दाह संस्कार किया , लावारिसों के वारिस बने समाजसेवी समाजसेवियों ने किया 76 लावारिस लाशों का दाह संस्कार करा चुके हैं,,आज दिनांक 16 7 2024 को समाजसेवी हेमंत गोनिया अमित रस्तोगी बागेश्वर हरीश जोशी जी रामनगर वंश गोनिया विक्रम बिष्ट भीमताल वेराइटी रेस्टोरेंट के सहयोग से चित्र शीला घाट रानी बाग में नगर निगम हल्द्वानी के इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह ग्रह हल्द्वानी में समस्त दाह संस्कार के सम्मान के साथ एक पुरुष लावारिस का दाह संस्कार किया गया लावारिस पुरुष की आत्मा ना भटके दाह संस्कार का समस्त सामान देकर इलेक्ट्रिक मशीन में दाह संस्कार कराया समाजसेवियों ने 6 माह मैं अब तक 76 लावारिस लाशों का दाह संस्कार कर दिया हे पूर्व से लेकर अब तक अनगिनत लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं समाज का हर वर्ग मदद व सहयोग कर सकता हैं हमें तो पैसा नहीं दाह संस्कार का सामान चाहिए व लकड़ी चाहिए एंबुलेंस चाहिए और आप लोग पुण्य के भागीदार बने समाज हित पर यही सच्ची मानवता है 98972 13226 पर संपर्क करें यह अज्ञात पुरुष उम्र46 साल लावारिस को 3 दिन के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी के मोर्चरी हाउस पर रखा गया था उसके परिजन नहीं मिलने पर आज इसका पंचनामा भरकर दाह संस्कार कराया गया,,

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page