उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभगार में उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सम्भावित हड़ताल की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल, यूजेवीएनएल, यूपीसीएल, औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली।
RS. Gill
Reporter
रूद्रपुर 04 अक्टूबर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभगार में उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सम्भावित हड़ताल की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये पिटकुल, यूजेवीएनएल, यूपीसीएल, औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। बैठक में उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हड़ताल के दौरान जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्रों में निर्वाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये ताकि हड़ताल होने पर आम जनमानस को किसी प्रकार की भी समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, उरेडा, औद्योगिक संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों जो पाॅवर से सम्बन्धित जानकारी रखते हो उनका मोबाईल नम्बर, संस्थान का नाम आदि की सूची तत्काल उपलब्ध कराये ताकि सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जा सकें जिससे विद्युत आपूर्ति के कार्यो में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। उन्होने आम जनमानस एवं औद्योगिक संस्थानों से अपील की है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी व विद्युत स्टोरेज करे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे प्रयोग में लाया जा सकें। उन्होने उप जिलाधिकारियों, सीओ, थानाध्यक्षा को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के विद्युत सबस्टेशनो का निरीक्षण करते हुये प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शासन द्वारा उर्जा विभाग के तीनो निगमों पर एस्मा लगाकर हड़ताल प्रतिबन्धित की गयी है, इस लिये एस्मा का उल्लंघन पाये जाने पर एवं कोई भी व्यक्ति हड़ताल के दौरान उत्पात एवं गलत अफवाह फैलाते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सीएचसी, पीएचसी में विद्युत से संचालित होने वाले उपकरणों को चलाने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था करते हुये जनरेटर, इन्वर्टर की पर्याप्त मात्र में व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर ले ताकि सम्भावित हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो पाये। उन्होने कहा कि हड़ताल के दृष्टिगत रखते हुये सभी तहसील स्तर पर जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटो की तैनाती की जायेगी व उनके द्वारा लगातार विद्युत आपूर्ति पर नजर रखी जायेगी। उन्होने कहा कि आम जनमानस में किसी प्रकार की पैनिक की स्थिति न बने अधिकारी अपने स्तर से व्यवस्थाओं को समय से दुरूस्थ करें। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी पेट्रोल पम्पों पर ईधन की पर्याप्त मात्र में व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। उन्होने एसडीओ बीएसएनएल को निर्देश दिये कि हड़ताल के दौरान इंटरनेट/टेलीफोन आदि सेवाएंे बाधित न हो इसके लिये आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।