Connect with us

उत्तराखण्ड

धराली आपदा पीड़ितों के लिए स्कॉलर्स एकेडमी व घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी का आर्थिक सहयोग,

पिथौरागढ़,,धराली आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी और द स्कॉलर्स एकेडमी, पिथौरागढ़ ने कुल ₹21,000 की सहायता राशि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री विनोद गोस्वामी को सौंपी।

आज विद्यालय के प्रधानाचार्य जगज्योति जोशी और सोसाइटी के अध्यक्ष अजय ओली ने जिला अधिकारी को यह राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार, शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर इस धनराशि को एकत्र किया है, ताकि आपदा में अपने घर गंवाने वाले परिवारों के पुनर्निर्माण में मदद मिल सके।

जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा — “पिथौरागढ़ का यह पहला विद्यालय है जिसने कठिन समय में आपदा पीड़ितों के साथ खड़े होकर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे अन्य लोग भी राहत कार्यों में आगे आएंगे।”

अध्यक्ष अजय ओली ने आगे बताया कि धराली आपदा में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें सोसाइटी आजीवन नि:शुल्क शिक्षा तथा पिथौरागढ़ में रहने-खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में सोसाइटी जल्द ही जिला प्रशासन के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से वार्ता करेगी, ताकि इन बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।


Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page