उत्तराखण्ड
कुमांचल नगर सहकारी बैंक एम्प्लॉय यूनियन का छठा महाधिवेशन एवं चुनाव हुआ सम्पन्न,,
हल्द्वानी कुमांचल नगर सहकारी बैंक एम्प्लॉय यूनियन का छठा महाधिवेशन एवं चुनाव सम्पन्न हुए । अधिवेशन की अध्यक्षता श्री विनोद बिष्ट जी द्वारा की गई जिसमें श्री C.K. जोशी ( महासचिव (UBEU) , श्री राजन पुंडीर( उपमहासचिव UBEU) श्री प्रवीण शाह जी ( अध्यक्ष UBU) बहादुर सिंह बिष्ट (संरक्षक- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद्) विपिन गुप्ता (जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल नैनीताल) त्रिभुवन फर्त्याल ( सचिव व्यापार मंडल नैनीताल) उपस्थित रहे ।
श्री नवीन वर्मा ( प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखण और उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण परिषद उत्तराखंड राज्य मंत्री ) की भी गरिमा मय उपस्थिति रही। संगठन के चुनाव श्री K N शर्मा जी जो कि चुनाव अधिकारी भी थे की उपस्थिति में निर्विरोध सम्पन्न हुए जिस में श्री जय प्रकाश शर्मा अध्यक्ष एवं श्री सुरेन्द्र शाह जी महासचिव चुने गए ।
इस के उपरांत कार्यकारी की बैठक की गई जिस में बैंक प्रबंधन द्वारा वेतन पुनर्निर्धारण जो वर्ष 2012 से लंबित है को शीघ्र करने के लिए प्रबंधन से बात के जाएगी एवं बैंक प्रबंधन द्वारा जो प्रमोशन नियमों के अनुसार नहीं किए गए हैं उन पर भी चिंता व्यक्त की गई ।उपरोक दोनों मांगों पर संगठन शीघ्र बैंक प्रबंधन से वार्ता करेगा एवं इनका पूर्ण समाधान किसी भी स्थिति में सुनिश्चित करेगा ।कार्यकारिणी की सूची निम्न है: अध्यक्ष – जय प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष – प्रेम सिंह राणा , हरीश पंत महासचिव – सुरेंद्र शाह
संयुक महासचिव- नरेंद्र सिंह बिष्ट , श्रीमती गुंजन
कार्यालय सचिव – जितेंद्र सती। कोषाध्यक – संतोष पंत
