उत्तराखण्ड
सितारगंज के सिडगुल की लापारवाई , सर्विस लाइन सड़क के किनारे बने हुए नाले में आए दिन वाहन चालक एवम वाहन स्वामी चोटिल होते रहते हैं
सितारगंज सिडगुल,एवम पिड़गुल की सर्विस लाइन सड़क के किनारे पर बने गहरे नाले में कई वाहन चालक एवम वाहन स्वामी इस गहरे नाले में गिर कर चोटिल हो चुके हैं बताया गया है आए दिन इस नाले में जानवर भी गिरे हुए होते हैं ,तथा वहा पर खडे। वाहन चालकों की वजह से जनवरी की जान बच जाती है आज सुबह वाहन स्वामी जसबीर सिंह जैसे इस नाले के पटाल में पैर रखा तो पटाल टूट गया जिससे वाहन स्वामी जसबीर सिंह करीब 9 फूट गहरे नाले में गिरने से चोटिल हो गए, गड्ढा इतना गहरा था कि उनको इस गहरे नाले से निकालने में काफी दिक्कत आई वहा पर वाहन चालकों ने बताया कि आए दिन यहां पर वाहन चालक एवम वाहन स्वामी इस गड्डे में दिन चोटिल हो चुके हैं ये पिड़गुल एवम। सिडगुल की लापरवाई से कई लोग चोटिल हो चुके है लेकिन पिडगुल द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं होती है,अगर इन नालों को पूरी तरह से ढक दिए जाएं तो शायद कई लोग चोटिल होने से बच जायेगे बताया गया है कि अगर इस नाले में कोई व्यक्ति गिरा जाए ,तो उसकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं होता ,,क्युकी नाला इतना गहरा है कि आवाज बहार नहीं आ सकती ऊपर से नाला गंदगी से लबा लब भरा हुआ है