उत्तराखण्ड
अनिमिताओ का हल्द्वानी का सरस् मेला
हल्द्वानी शहर में एक मेला लगा हुआ है जो हल्द्वानी महोसत्व के नाम चल रहा है पर प्रशासन से अनुमति सरस मेले की मिली हुई हैं अगर सरस मेले की अनुमति प्रशासन ने दी है जो मेले के आयोजकों दुवारा प्रवेश शुक्ल लिया जा रहा है वो 20 रुपये ,पर आपको अनुमति सरस मेले की मिली है नियमो अनुसार सरस एक सरकारी प्रचार प्रसार के लिए होता है नियमो की अनदेखी कर लोगो के जेब से पैसे वसूलने के कार्य कर रहे है जब इसकी जानकारी प्राप्त की तो आयोजकों दुवारा कहा गया है कि अनुमति कोई फ्री में नही मिली उनका इशारा सरकारी अमले की तरफ जा रहा है कि भ्रष्टाचार की वजह से हमे अनुमति दी गई है क्योंकि मेले में नियमो की अनदेखी भी है कोविड़ भी दस्तक दे रहा है मेले में बाहरी व्यक्ति आये हैं उनके कोविड़ की जाँच हुई हैं या नही ।ये प्रश्न चिन्ह है जब सरस् के नाम स्व अनुमति दी गई तो समूह सहिता से पैसे क्यों लिए जा रहे है मेले के आयोजक बोलो हम वाक वे पर गए तो वहां हमने पिक्चर देखी को वहाँ का टिकट ही 830 रुपये का लिया तो पिक्चर देखी ,वही फार्मूलों यहां मेले पर अपनाया गया ,जब प्रशासन ने अनुमति सरस् की दी तो आम जनता के लिए होगा लेकिन ये न होकर जनता की जेब काटी जा रही हैं