Connect with us

उत्तराखण्ड

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या को लेकर आज सिख यूथ ने कैंडिल मार्च निकाल कर मृतको को श्रदांजलि दी गई,

आज हलद्वनी सिख युवाओ ने लखीमपुर खीरी घटना को लेकर हलद्वनी में ठंडी सड़क से कैंडिल मार्च निकाला जिसमे सिख युवक मनदीप सिंह ने कहा किसान अपना शांति किसानों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रकट कर रहे थे इसी बीच सांसद पुत्र ने अपनी क्रूरता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ियों के नीचे किसानों को रौंद दिया जिससे तीन किसानों की मौत हो जिसकी कभी भी भरपाई नही की जा सकती हैं अभी 1 दिन पूर्व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी पुण्यतिथि मनाई गई उसके दूसरे दिन किसानों के लिए काला दिवस हो गया ,आज उन किसानों की शहादत दिवस के रूप हलद्वनी के सिख नोजवानों एवम अन्य समुदाय के लोगो उनकी याद में कैंडिल मार्च निकाला गया जो ठंडी सड़क से तिकोनिया चौरहा में एक सभा के रूप एकत्र होकर मृतक किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान मनदीप सिंह बबनीत मंकरण सिंह कीरत सिंह अंशप्रीत नोनू चंडोक रवनीत सिंह अनमोल सिंह जसराज सिंह हरजस सिंह सिद्ध सिंह प्रभनूर सिंह यंग सिख ब्रिगेड आदि ने किसानों के प्रति कैंडिल मार्च से उनको श्रद्धाजंलि दी गई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page