Connect with us

उत्तराखण्ड

सिक्ख फेडरेशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को प्रेषित सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,खालसा नेशनल बालिका इण्टर कालेज हल्द्‌वानी व श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्‌द्वानी के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन रोमियो की हल्द्वानी सिख समाज प्रशंसा करता है। इसी क्रम में विगत 16 अक्टूबर और 23 नवंबर को हल्‌द्वानी शहर में ऑपरेशन रोमियो के तहत पकड़े गए शराबी युवकों का नगर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ‌द्वारा विद्यायल परिसर में कराए गए मेडिकल परीक्षण को लेकर सिख समाज में रोष है। क्योंकि खालसा नेशनल बालिका इण्टर कालेज हल्‌द्वानी व श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्‌द्वानी विद्या का मंदिर होने के साथ ही विद्यालय परिसर में ही सिख धर्म के गुरु महाराज का स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हाजिर नाजिर हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सिख धर्म में जीवित गुरु का दर्जा दिया गया है। इससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। हम आपसे विचम निवेदन करते है कि भविष्य में इस तरह का मेडिकल परीक्षण किसी अन्य स्थान में करवाने की कृपा करें। जिससे हमारी धार्मिक भावनाओ के साथ खिलवाड़ ना हो।

महोदय साथ ही हम अपनी निम्न मांगो के सम्बन्ध में आपको ज्ञापन प्रेषित कर रहे है।

1- खालसा नेशनल बालिका इण्टर कालेज के सुभाष नगर रोड पर उतर दिशा की तरफ पढ़ने वाले मुख्य गेट पर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ‌द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

2- खालसा नेशनल बालिका इण्टर कालेज हल्‌द्वानी से लगते हुए सुभाष नगर विद्युत सब स्टेशन में अनहोनी होने की दशा में पूर्व में ही बचाव के उपाय किए जाए।

: 3. श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बगल में निर्मित बिल्डिंग में कैम्प में रह रहे उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों ‌द्वारा धूमपान व मदिरापान का प्रयोग परिसर में किया जा रहा है, जो कि निन्दनीय है।

  1. श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्‌वानी के बगल में निर्मित बिल्डिंग में कैम्प में रह रहे उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों ‌द्वारा खुले में ही स्नान करना, अंडरगारमेंट्स में घूमना आदि कार्य किए जा रहे हैं, इसमें सुधार किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page