Connect with us

उत्तराखण्ड

सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने (दून उद्योग व्यापार मंडल) इकाई बनियावाला, बडोवाला की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के “शपथ ग्रहण समारोह” कार्यक्रम को संबोधित कर शपथ ग्रहण की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।,

अजय सिंह देहरादून

देहरादून दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने गोरखपुर चौक व्यापार मंडल संबद्ध (दून उद्योग व्यापार मंडल) इकाई बनियावाला, बडोवाला की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के “शपथ ग्रहण समारोह” कार्यक्रम को संबोधित कर शपथ ग्रहण की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष छोटेलाल जी एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को व्यापार मंडल संगठन के प्रति निष्ठा सेवा, सद्भाव, समर्पण और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

नव पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष रामकृष्ण रतूड़ी, उमेश कुमार, महासचिव विजय रावत (मुक्की), सह महासचिव सन्नी कुमार, कोषाध्यक्ष भगत राम पोखरियाल, सह कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पाल, सचिव विशाल कुमार (बिट्टू), प्रचार मंत्री आदित्य कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार (काका), सह सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु कुमार (शंकर)।

संरक्षक मंडल में राजेश बडोनी, कन्हैया प्रसाद रतूड़ी, भोलानाथ जोशी, बिजेंद्र कुमार, अमजद खान, सोनू, प्रयांशु गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्यों में नरेश गुप्ता, सागर सिंह, सियाराम जी, विपुल प्रसाद रतूड़ी बने।

अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सभी व्यापारियों से परस्पर सामंजस्य एवं व्यापारी समाज का हित सर्वोपरि है ऐसा प्रण भी करवाया गया। सभी को आश्वासित किया गया कि व्यापारी हित में हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि व्यापारी हमेशा से ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता आया है, बिना व्यापारी के कोई भी सरकार नहीं चलती, सरकार को चलाने में और देश के विकास में व्यापारी के खून पसीने की कमाई से दिया गया टैक्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। आज सरकार के बाद अगर कोई रोजगार देने में अपना सामर्थ्य रखता है तो वह व्यापारी समाज ही है। व्यापारी वर्ग के अंदर सर्वाधिक राष्ट्रभक्ति रहती है, व्यापारी सदैव ही निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए समर्पित होकर उद्यम करता है किसी भी प्रकार की देश, राज्य, शहर, कस्बा में जब उसकी आवश्यकता पड़ती है तो हर स्थान पर व्यापारी हमेशा पूर्ण निष्ठा के साथ डटकर खड़ा मिलता है।

कारगिल का युद्ध हो, गुजरात का भूकंप हो और अगर हम अपने प्रदेश उत्तराखंड की बात करें उत्तराखंड के पहाडों में समय समय पर आई विपदा हो, वह कोविड का काल हो व्यापारी वर्ग हमेशा भारत माता के लिए समाज के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहता है।

विशेष उपस्थिति में दून उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष आदेश मंगल, दून उद्योग व्यापार मंडल महानगर मीडिया प्रभारी राजेश बडोनी, वरिष्ठ व्यापारी आशीष शर्मा, मनीष पाल, महिपाल सिंह आदि दूकानदार व्यापारी समाज उपस्थित रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page