उत्तराखण्ड
श्री राम शोभायात्रा निकल गई जिसमें विभिन्न स्थानों से आई हुई सुंदर झांकियां का किया प्रदर्शन,
अजय कुमार वर्मा
हलद्वानी श्री रामलीला संचालन समिति द्वारा रामायण पारायण से एक दिन पहले नगर के बाजार क्षेत्र से तथा विभिन्न मार्गो से श्री राम शोभायात्रा निकल गई जिसमें विभिन्न स्थानों से आई हुई सुंदर झांकियां का प्रदर्शन किया गया मुख्य रूप से जो झांकियां शोभायात्रा में रही उसमें नासिक ढोल काली अखाड़ा श्री बांके बिहारी महाकाल गोलू दर्शन गंगा “नंदा राजजात यात्रा शिव बाहुबली पंजाबी गतका बड़ी काली केरल तथा राजगद्दी आदि झांकियां का प्रदर्शन किया गया।
राजगद्दी में भगवान राम के रथ को सुंदर पुष्पों से सजाया गया। उत्तराखंड की पूज्य देवी नंदा राज जात यात्रा की झांकी ने सबका मन मोह लिया।रामलीला मैदान से प्रारंभ हो कर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई दुबारा रामलीला ग्राउंड में समापन हुआ। अशोक अग्रवाल के द्वारा सुंदर खाटू श्याम जी की झांकी का प्रदर्शन किया गया। पंजाब से आई गतका पार्टी , काली अखाड़ा आदि द्वारा सुंदर प्रदर्शन किया गया। श्री राम चंद्र जी की झांकी में संचालन समिति के सदस्य एन बी गुणवंत, विवेक कश्यप, भवानी शंकर नीरज,तनुज गुप्ता, मनोज, विनीत अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राजेंद्र मुन्ना, प्रदीप जनौटी, बसंत अग्रवाल , भोला केसरवानी, तरंग आदि ने सेवा दी।
डोला व्यवस्था संभालने में विदेश जायसवाल, सचिन जायसवाल, तनिष्क,वैभव देवल, तुषार , हिमांशु गांधी, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरी, यश गुप्ता ने सहयोग किया। फोटोग्राफी शेखर गर्ग द्वारा की गई। साथ ही सुंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया।भवानी शंकर नीरज
मीडिया प्रभारी। श्री रामलीला संचालन समिति,