Connect with us

उत्तराखण्ड

श्री देवी भागवत महापुराण कथा 30 मार्च से,


, पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,चैत्र नवरात्र व नव संवत्सर के अवसर पर 30मार्च से 12,अप्रैल तक श्री देवी भागवत महापुराण कथा व, यज्ञ पूजा महासत्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है उक्त जानकारी ,आयोजक मंडल ने देते हुए बताया कि कृष्ण गिरी पीठाधीश्वर जगद गुरु 1008,परम पूज्य पाद वसंत विजयानंद गिरी महाराज द्वारा जनमानस को भगति एवं आध्यात्मिक करने हेतु उत्तराखंड की देव भूमि पर पधार रहे हैं उन्होंने कहा कि एम बी इंटर कॉलेज के मैदान पर 30 मार्च से 12,अप्रैल तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक भव्य विशाल कथा यज्ञ एवं पूजा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सुबह 10बजे से विशेष साधना पूजा दोपहर 3 बजे से श्री देवी भागवत महापुराण कथा तथा शाय 6 बजे से सर्व सिद्धी प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ किया जाएगा,आयोजक मंडल ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि परम विद्वान बसंत विद्या गिरी महाराज के कथा प्रवचनों का लाभ प्राप्त करने के लिए कथा प्रांगण में पहुंच कर पुण्य के भागीदार बने,,,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page