उत्तराखण्ड
अपर उपनिरीक्षक श्री भगवत सिंह खोलिया ने 105 किलो बॉडी वेट कैटेगरी में जीता सिल्वर मैडल, एस.एस.पी नैनीताल ने मैडल पहनाकर दी बधाई।
हरियाणा के मधुबन शहर में दिनांक 02 से 08 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 72वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से नैनीताल पुलिस में तैनात अपर उपनिरीक्षक श्री भगवत सिंह खोलिया ने 105 किलो बॉडी वेट कैटेगरी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 690 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मैडल हासिल कर जनपद एवं प्रदेश पुलिस का सम्मान बढाया है।
आज श्री प्रहलाद नारायण मीणा(आई.पी.एस.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अपर उपनिरीक्षक स0पु0 श्री भगवत सिंह खोलिया को मैडल पहनाकर हार्दिक बधाई दी और आगामी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों को खेलों में आगे आना चाहिए और अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने जनपद के सभी युवाओं से आवाहन किया है कि वह फिट इण्डिया मूवमैन्ट में बढ चढकर भाग लें तथा नशे से दूर रहते हुए अलग-अलग खेलों व प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अपने परिजनों एवं प्रदेश का नाम रोशन करें।