उत्तराखण्ड
शनि बाजार रोड निवासियों का जिलाधिकारी को सविनय निवेदन: नगर निगम द्वारा उत्पीड़न का आरोप,,
हल्द्वानी। शनि बाजार रोड के गरीब हिंदू और अल्पसंख्यक परिवारों ने नगर निगम के 15 दिवसीय तोड़फोड़ नोटिस के खिलाफ जिलाधिकारी नैनीताल को सविनय निवेदन सौंपा है।
निवासियों का कहना है कि वे वर्षों से यहां बस हैं और नाले के लिए पहले ही 7 फीट जगह दे चुके हैं, फिर भी 2.70 मीटर लाल निशान लगाकर भवनों को तोड़ने का आदेश दिया गया।नाले चौड़ीकरण में एकतरफा कार्रवाई का विरोधनिवेदन में बताया गया कि हर बार रोड व नाले का कार्य उनकी ओर से ही होता है, जबकि दूसरी ओर कभी कोई कदम नहीं उठा। नाले की गहराई व चौड़ाई पर्याप्त है, पानी रोड पर ओवरफ्लो नहीं होता। नगर आयुक्त परितोष वर्मा व सहायक लेखाकार गणेश चंद्र भट्ट पर प्रभावशाली लोगों को संरक्षण देकर मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया गया।
जिलाधिकारी से न्याय की गुहारसमस्त क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी महोदय से कार्यवाही रोकने की प्रार्थना की है, इसे न्यायसंगत न बताते हुए कृपा की अपील की। यह विवाद नगर निगम की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहा है।


















