उत्तराखण्ड
उज्ज्वला महिला ग्राम संगठन ने रखे गए कई सुझाव,,
रिपोर्टर हयात राम रीठा साहिब,
चंपावत ,भिंगराडा उज्ज्वला महिला ग्राम संगठन में रखे गए सुझाव।गौशाला दुधारू गाय भैंस पजल टैंक आने जाने के रास्ते एक दूसरे का सहयोग करना शादी ब्याह में जनरेटर की सुविधा टेंट की सुविधा डीजे की सुविधा बर्तनों की सुविधा गरीब ऐसा निर्धन लड़कियों की शादी पढ़ाई-लिखाई के लिए खर्च करना जिसके पास आवास नहीं है उसको आवासीय भवन दिलाएंगे तथा बनवाएंगे दीन दुखियों की सहायता करेंगे अन्य जो भी कार्य होंगे मिलजुल कर करें किए जाएंगे इस मौके पर रमेश बार दिनेश भट्ट उमेश भट्ट चंद्रशेखर भट्ट आदि लोग भी थे तथा पैरा लीगल वाले इंटर्स उमेश चंद्र भट्ट हयात राम आर्य ने भी अपने सुझाव तथा साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी और निशुल्क किताब में बंटी तथा महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई है लोक अदालत का बहुत देसी शिव गुरु की जानकारी इस दौरान उज्ज्वला महिला ग्राम संगठन भिंगराडा ,अध्यक्ष गीता भट्ट,उपाध्यक्ष आशा भट्ट,कोषाध्यक्ष हिमानी भट्ट,सचिव जानकी भट्ट,उपसचिव सुनीता,बुक कीपर मंजू देवी,मुन्नी देवी। नीलावत्ती ,मंजू भट्ट,तारी देवी,हीरा देवी,सुनीता भट्ट,मोहानी देवी पुस्पा देवी कमला देवी,कलावती देवी आदि उपस्थित थे,