Connect with us

उत्तराखण्ड

सेवा पर्व पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन,

पिथौरागढ़, 23 सितम्बर। तहसील धारचूला नगर में आज “सेवा पर्व पखवाड़ा” एवं “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” पखवाड़ा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी श्री जितेन्द्र वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के अंतर्गत नगर में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। रैली के माध्यम से आमजन से अपने आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और समाज में स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाने का संदेश दिया गया।रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एस.एस.बी., एन.डी.आर.एफ., उत्तराखण्ड पुलिस, तहसील कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, खंड विकास कार्यालय, उपकोषागार सहित नगर पालिका धारचूला के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि सेवा पर्व पखवाड़ा समाज में सहयोग और सेवा भावना को मजबूत करता है, वहीं स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार पखवाड़ा महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण से परिवार एवं समाज की नींव को सुदृढ़ करने का उद्देश्य रखता है। उन्होंने सभी से स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page