Connect with us

उत्तराखण्ड

सेवा भारती ने किया कन्या पूजन, 275 कन्याओं का हुआ सम्मान,

हल्द्वानी, 2 अक्टूबर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती संस्था द्वारा विजयदशमी के अवसर पर जिलेभर में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। हल्द्वानी जिले के विभिन्न 15 स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 275 कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान 77 कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का संदेशसेवा भारती के जिला मंत्री एडवोकेट सुरेश राणा ने बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष विजयदशमी पर यह कार्यक्रम आयोजित करती है और इस बार भी जिले की 52 बस्तियों में कन्या पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 100 से अधिक नागरिक भी शामिल हुए और कन्या पूजन में अपनी सहभागिता दी।सेवा भारती द्वारा इस कार्यक्रम को देवी स्वरूपा के रूप में मनाया गया। साथ ही इसे सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण से भी जोड़ा गया। आयोजन में किसी प्रकार के प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया गया। इसके स्थान पर स्टील के बर्तन एवं कागज के गिलास का प्रयोग किया गया, ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी समाज तक पहुंच सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page