Connect with us

उत्तराखण्ड

सेवा का संकल्प: सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन,

भीमताल/धारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत नैनीताल जिले के धारी में कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि “सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है” और सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक सरकार की योजनाओं और संवेदनाएं पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने सदैव “जनसेवा ही ईश्वर सेवा” की भावना को अपने जीवन में आत्मसात किया है; यह पखवाड़ा कार्यकर्ताओं के लिए समाज की अंतिम पंक्ति तक सेवा भाव से पहुँचने का अवसर है। पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर व विभिन्न जनसेवी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सेवा कार्यों में पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कृष्णा चंद्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद, दीपा बिष्ट, संजय बिष्ट, विवेक डंगवाल, प्रकाश चंद्र नानू, प्रमोद बेलवाल, दिनेश बिष्ट, गौरव बिष्ट, वीरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, पुरन मिश्रा, प्रकाश मेलकानी, आन सिंह, दीपू कोरंगा, पान सिंह, भवान सिंह, मोहन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page