उत्तराखण्ड
रीठा साहिब क्षेत्र में नेटवर्क कनेक्टिविटी की गंभीर समस्या, लोकल लोग व अधिकारियों में असंतोष,
रीठा साहिब, 19 अगस्त: रीठा साहिब क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जियो नेटवर्क की कनेक्टिविटी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क ठीक से काम न करने की वजह से WhatsApp कॉल, फेसबुक, ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई और संदेश भेजने जैसे जरूरी कार्य बाधित हो रहे हैं। क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में इंटरनेट की धीमी गति और कनेक्टिविटी समस्याओं के कारण लोगों को रोजमर्रा के कामों में बड़ी मुश्किलें हो रही हैं।
स्थानीय लोगों और ग्राम प्रधानों का कहना है कि भिगराडा, कुलियाल, रीठा साहिब, चौड़ा, पिता चौड़ा और मेहता आदि जगहों पर नेटवर्क की समस्या काफी गंभीर है। जब संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि समस्या तकनीकी फाल्ट के कारण हो रही है और इसे जल्द ही ठीक करने का प्रयास चल रहा है। लेकिन बार-बार फोन करने पर भी अधिकारी केवल समय पर ठीक करने की बात कहते हैं, जिससे समस्या का समाधान टलता जा रहा है।
सीमित नेटवर्क सुविधा से क्षेत्र के लोग खासतौर पर टूरिस्ट व तीर्थ यात्री भी परेशान हैं। लोग अब जियो के स्थान पर एयरटेल या बीएसएनएल में पोर्ट करने का विकल्प सोच रहे हैं। साथ ही क्षेत्र की जनता ने यहां नया एयरटेल टावर लगाने की मांग की है, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। अधिकारियों ने भी नई टावर लगाने की संभावना जताई है।
बीएसएनएल नेटवर्क पर भी वीडियो कॉल या व्हाट्सएप चलाने में समस्या बनी हुई है, जबकि कई स्थानों पर बीएसएनएल के टावर लगे हुए हैं। इसके बावजूद नेटवर्क की स्थिति खराब बनी हुई है, जिससे क्षेत्र के लोग काफी असंतुष्ट हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
यह स्थिति स्थानीय जनजीवन के साथ साथ पर्यटक आवागमन और धार्मिक यात्राओं को भी प्रभावित कर रही है। लोग प्रशासन से समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं।















