उत्तराखण्ड
नैनीताल में बच्चों के अधिकारों पर संवेदनीय कार्यशाला आयोजित,
हल्द्वानी, 25 सितम्बर 2025
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं डॉ. आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, बागजाला में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बच्चों के अधिकारों, उनके संरक्षण और संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।समाज में जागरूकता बढ़ाना ही लक्ष्यकार्यशाला का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या, बाल श्रम, यौन शोषण, साइबर अपराध और नशे से बच्चों को बचाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों को प्रत्यक्ष और ऑनलाइन माध्यम से इन विषयों पर संवाद कराया गया।मुख्य अतिथि के विचारमुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वास्थ्य, श्रम और शिक्षा विभागों को गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम के लिए व्यापक जनजागरूकता पर बल दिया।आयोग और विभागों का योगदानकार्यशाला में आयोग के उप सचिव एस.के. सिंह ने बताया कि आयोग लगातार जनपदवार जागरूकता शिविरों के जरिए बच्चों को उनके अधिकारों और अपराधों की रोकथाम से अवगत करा रहा है।परिवहन विभाग के एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी।विशेषज्ञों ने साइबर सुरक्षा, मानसिक व शारीरिक शोषण से बचाव और नशे से दूर रहने के उपाय साझा किए।प्रमुख विषयसमान नागरिक संहिता व भारतीय न्याय संहितानागरिक सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षासड़क सुरक्षा और यातायात नियमबाल श्रम उन्मूलननशे से दूर रहने के उपायकार्यशाला में उपस्थितिकार्यशाला में जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष देवकी आर्य, सदस्य विनोद जोशी, विनीता पाठक, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नजर अली, जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा आर्या, प्रशासनिक अकादमी से रजनी तिवारी, ओपन यूनिवर्सिटी से प्रो. दिग्विजय सिंह सहित कई विभागों के प्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए।दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ तथा संचालन रजनी तिवारी द्वारा किया गया।
















