Connect with us

उत्तराखण्ड

समावेशी शिक्षा के तहत ट्रांसजेंडर युवाओं की शिक्षा पर संगोष्ठी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 27 अगस्त को होगा आयोजन

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय समावेशी शिक्षा के तहत ट्रांसजेंडर युवाओं के शैक्षिक व सामाजिक सशक्तिकरण पर 27 अगस्त को एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित करेगा। यह आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में होगा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर युवाओं को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना, उन्हें सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराना और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल करना है।

इस अवसर पर चंडीगढ़ से प्रसिद्ध शिक्षाविद् सुश्री धनंजय चौहान मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगी। वे शिक्षाविदों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय की चुनौतियों और उनके समाधान पर अपने विचार साझा करेंगी। धनंजय चौहान चंडीगढ़ में सक्षम प्रकृति वेलफेयर ट्रस्ट का संचालन करती हैं, उच्च शिक्षित हैं और लंबे समय से ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में सम्मान दिलाने का अभियान चला रही हैं। वे यूनाइटेड नेशन डेवलेपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) से भी जुड़ी हुई हैं।

विश्वविद्यालय के समान प्रकोष्ठ सेल के सहप्रभारी डॉ. राजेंद्र कैड़ा ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय पहले से ही ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा, अध्ययन सामग्री एवं अकादमिक परामर्शदाताओं का मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page