उत्तराखण्ड
राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक की बैठक में कुंभ मेला-2027 की सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर की चर्चा,
देहरादून,,,लोक भवन, देहरादून, 05 दिसंबर 2025 – उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ से लोक भवन में शिष्टाचार भेंट की। बैठक में राज्य में सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।राज्यपाल ने आगामी कुंभ मेला-2027 की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि माना। उन्होंने पुलिस व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, आपदा प्रबंधन तथा आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल को और मजबूत करने के निर्देश दिए। शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान कठिन मौसम और पहाड़ी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया।साइबर अपराधों के संदर्भ में वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक बनाने की आवश्यकता भी राज्यपाल ने बताई। इसके लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने की योजना बनाने पर सहमति बनी।राज्यपाल ने नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और प्रभावी अनुपालन के लिए पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण और आम नागरिकों को जागरूक करने को भी आवश्यक बताया।यह बैठक उत्तराखण्ड में सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और नागरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।












