Connect with us

उत्तराखण्ड

द्वित्तीय राष्ट्र स्तरीय एचएसवी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 का दूसरा दिन,,


वेन्यू–हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर(रूद्रपुर)।
कल रात्रि फल्ड लाइट में खेले गए मैचों में आशीष बिष्ट व शिवांग वर्मा (दोनो देहरादून) ने सहर्ष पांडेय व राघव वर्मा(दोनो हल्द्वानी) को मैंस ओपन के डबल्स इवेंट में 7-4 से, रितुराज पटवाल व अनिल धीमान की जोड़ी ने मानस तिवारी व सुमित तिवारी को 7-3 से, सचिन कुमार, देहरादून ने रामनगर के मानस तिवारी को मैंस ओपन के सिंगल्स में 7-1 से हराया। 55+ आयुवर्ग में हरीश प्रसाद(हल्द्वानी) ने मान सिंह( देहरादून) को एकतरफा 7-0 से हराया।
आज 24 दिसंबर अपरान्ह तक राष्ट्र स्तरीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन खूबसूरत हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर निकट रूद्रपुर( ऊधम सिंह नगर) में कुल 27 मैच खेले गये जिसमें मुख्य मैंस ओपन सिंगल्स में सचिन कुमार ने शिवांग वर्मा को 7-1, वी0 एन0 नाएडू(कर्नाटक) ने प्रियांशु भाटिया(उत्तराखंड) 7-2 से ,आशीष बिष्ट ने राजेश कुमार को 7-3 से, मैंस ओपन के डबल्स में विजेंद्र चौहान व सचिन ने सलिल भट्ट व सौरभ को 7-0 से ,35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के डबल्स में रितुराज पटवाल व अनिल धीमान ने दुरविजय व विजय यादव को 7-4 , डबल्स में बाबर सैयद जैदी व अविनाश कुंवर ने राकेश बंसल व अशोक अग्रवाल को 7-0 से 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स में अवनीश रस्तोगी ने ललित जोशी को 7-2 से व अमर जगाती को 7-2 से,विजेंद्र चौहान ने अक्षय साह को 7-1 से, हेम चंद सिंह निखुरूपा ने अनिल धीमान को 7-3 से डबल्स में देवेन्द्र सिंह बिष्ट व हिमांशु शर्मा ने भरत लाल व ललित बेलवाल को 7-4 से, अविनीश रस्तोगी व अनुज गुप्ता ने हेम कुमार पांडे व हरीश प्रसाद को 7-2 से, 55 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स में भरत लाल ने ललित बेलबाल को 7-4, डबल्स में हेम कुमार पांडेय व हरीश प्रसाद ने हुकूम सिंह बिष्ट व बृजमोहन सिंह बिष्ट को 7-3 से हराया। जबकि 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट मे एच0एस0 बिष्ट ने कर्नल सुनील पांडेय को 8-4 से, समस्त आयुवर्ग के फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह कल यानि 25 दिसंबर को होगा।
प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक, आसिम बेग, ने बताया की हिमालयन स्पोर्टस विलेज का निर्माण रूद्रपुर के प्रसिध्द उद्योगपति श्री नरेश कुमार गुप्ता, बिल्डर्स जगदीश सिंह बिष्ट, सी0ए0 हेमंत सिंघल व संदीप गुप्ता, इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग के अथक प्रयासों व आर्थिक सहयोग से हो सका, यहां पर टेनिस के अतिरिक्त, बैडमिंटन, स्विमिंग पूल व सूटिंग रैंज का निर्माण किया जाना है। दर्शक के रूप में कई रूद्रपुर के गणमान्य परिवार महिला,पुरुष उपस्थित थे,साथ-साथ डीटीए नैनीताल के उपाध्यक्ष ललित जोशी व उपसचिव अमर जगाती ने भी मैच का आनंद लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page