Connect with us

उत्तराखण्ड

विद्यालय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,

देहरादून, 22 सितम्बर।
आज विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से सामाजिक, शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर सार्थक संवाद किया।राज्यपाल ने विद्यालयों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम भर नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की आधारशिला भी है। उन्होंने कहा कि देहरादून शिक्षा नगरी के रूप में देशभर में प्रतिष्ठित है और इस पहचान को मजबूत करने में विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों का योगदान सराहनीय है।राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और सेवा की भावना का विकास करना है, जिससे वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राज्यपाल को विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों और सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी अवगत कराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page