Connect with us

उत्तराखण्ड

सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरानगर सील, अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद – पीसीपीएनडीटी टीम ने की अचौक कार्यवाही,,

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) अधिनियम के अंतर्गत हल्द्वानी क्षेत्र के दो जांच केन्द्रों — राघव पैथ लेब मुखानी एवं सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरानगर — का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण दल में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल एवं जगदीश चन्द्र शामिल रहे।सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरानगर के निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच के समय रेडियोलॉजिस्ट मौजूद नहीं थे, जबकि अल्ट्रासाउंड के लिए 26 मरीजों की पर्चियां काटी गई थीं। उपस्थित स्टाफ इस पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। एएनसी रजिस्टर एवं फॉर्म ‘एफ’ पर रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। सीसीटीवी फुटेज मांगे जाने पर स्टाफ ने बताया कि कैमरा खराब है।इन अनियमितताओं को देखते हुए निरीक्षण टीम ने केंद्र संचालकों को फटकार लगाई और चेतावनी दी। समिति ने केंद्र के अल्ट्रासाउंड कक्ष को अग्रिम आदेशों तक सील कर बंद कर दिया और चाबी मौके पर ही जब्त कर ली। साथ ही, केंद्र को तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।राघव पैथ लेब मुखानी के दस्तावेज़ एवं व्यवस्थाएं परीक्षण के दौरान संतोषजनक पाए गए।स्रोत: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जनपद नैनीताल

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page