उत्तराखण्ड
नदीगांव बागेश्वर में हुआ सत्संग का विराट आयोजन
अजय उप्रेती लालकुआ
नदीगांव बागेश्वर में हुआ सत्संग का विराट आयोजन।
आश्रम के तीसरे फ्लोर की छत पड़ने की खुशी में सत्संग का आयोजन
महात्मा सत्यबोधानंद तथा महात्मा विद्युतानंद ने सत्संग की महिमा सुना कर श्रद्धालुओं को कर दिया ज्ञान और भक्ति से तरोताजा
बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर के नदी गांव में आज सुंदर नजारा देखने को मिला यहां मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के आत्म अनुभवी संत महात्माओं सर्व श्री सत्यबोधानंद जी तथा महात्मा विद्युतानंद जी द्वारा सत्संग की महिमा का बखान किया गया जिसे सैकड़ों लोगों ने सुनकर ज्ञान गंगा की अविरल धारा में अभिसिंचित हो ज्ञान और मंगल दायिनी आध्यात्मिक गंगा का अभिषेक किया उल्लेखनीय है कि मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी की प्रेरणा तथा स्थानीय भक्तजनों के सहयोग से बागेश्वर की नदी गांव में धर्म एवं अध्यात्म का अलौकिक पुंज बनने जा रहा है जो उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में सदज्ञान की ध्वज पताका को फहराने का काम करेगा आश्रम के तीसरे फ्लोर की छत पड़ने की खुशी में स्थानीय भक्तजन खुशी से भाव विभोर हो गए और उन्होंने इसे सदगुरुदेव के कृपा मानते हुए इस सुंदर बेला पर ज्ञान यज्ञ का कराने का निर्णय लिया बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ज्ञान यज्ञ के आयोजन में शामिल हुए और महात्मा जनों की तत्वदर्शी एवं आत्म कल्याण प्रदान करने वाली मधुर वाणी से अपने आप को धन्य किया