उत्तराखण्ड
सर्वोदय मण्डल द्वारा सर्वोदई श्रीमती शशि प्रभा रावत को दी श्रद्धांजलि
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून,,उत्तराखंड में एक समर्पित सर्वोदय कार्यकर्ता के रूप में एक स्तंभ का काम करने वाली शशि प्रभा रावत का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को 90 वर्ष की आयु में कद्दूखाल मे निधन हो गया
वह अपने पति जमना लाल बजाज पुरुस्कार से सम्मानित सर्वोदई मानसिंह जी रावत के साथ मिलकर जीवन भर महिलाओं और बच्चों के लिए कोटद्वार में बोकसा लोगों के बीच अद्भुत कार्य करती रहीं, उसका एक अपना ही इतिहास है,उनका जाना सर्वोदय जगत की बहुत बड़ी क्षति है, इस सर्वोदई दंपति के निस्वार्थ कार्यों की स्मृतियां सर्वोदय जगत की संपति है। सर्वोदय मण्डल देहरादून द्वारा उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुन्दर लाल बहुगुणा की पत्नि श्रीमती बिमला बहुगुणा ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसी कामना की कि ऐसे लोग फिर से कहीं न कही उभरे।डॉ विजय शंकर शुक्ला ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताता कि वह जीवन भर समाज के बीच में रहकर महिलाओं और बच्चों के लिए अद्भुत कार्य करती रहीं। अध्यक्ष यश वीर आर्य ने बताया कि स्व० मान सिंह रावत जी के प्रेरणादायक काम को मजबूती प्रदान की। दोनों पति-पत्नी हमेशा एक दूसरे के काम के पूरक रहे। नई पीढ़ी में अब इस तरह के लोग नहीं बचे हैं ।उनके स्वर्गवास होने की खबर हमारे सर्वोदय कार्यकर्ताओं के लिए बहुत पीड़ा लायक है । उनकी जो स्मृतियां हमारे मन में है ,उसे कभी भूल नहीं सकते हैं। उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं को मां और बहन के जैसे प्यार और प्रेम दिया है। यश वीर आर्य
अध्यक्ष सर्वोदय मण्डल।।देहरादून,,