उत्तराखण्ड
सरिता आर्य व हेम आर्य ने भी टिकट के लिए भरी हुंकार ।
भवाली। पूर्व विधायक सरिता आर्या व हेम आर्या ने एक बयान जारी कर कहा कि दलबदलुओं को टिकट देने से सरकार नही बन सकती। सालों से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे नेताओं को टिकट दिया जाए। पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि 40 फीसदी महिलाओं को उत्तराखंड में भी टिकट दिया जाए। उत्तराखंड राज्य बनने पर 50 फीसदी महिलाओं ने अपना योगदान दिया था। अब महिलाओं को ना नकारा जाए। उन्होंने कांग्रेस को अब तक जिंदा रखा है। जनता इस बात की गवाह है। पार्टी इसका सर्वे भी करा लें, अगर टिकट नही मिला तो हम भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। मैंने भी पैसे लिए होते तो आज ढोल नगाड़ों के साथ कांग्रेस में आती, लेकिन मैंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है खुद के लिए नही किया।
वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने कहा कि हम जितने वाले उम्मीदवार है। कांग्रेस में रहूं या बीजेपी में जितना मुझे है। उन्होंने पार्टी से नाराजगी जताते हरीश रावत, वेणु गोपाल, देवेंद्र यादव, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल को चेताया कि सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री बनेगा। दलबदलुओं को टिकट देने से नही, पूर्ण बहुमत तो आना है नही तो फिर टिकट हमे मिलना चाहिए। हमने 35 हजार लोगों को राशन बांटा है। हम दोनों में अगर किसी को टिकट नही मिला तो हम विरोध करेंगे। जिनका विरोध हो रहा है वह क्या सरकार बनाएंगे।