उत्तराखण्ड
सरदार ज्वेलर्स का पुनः हुआ शुभारंभ,,
हल्द्वानी बिंद्रा परिवार को कौन नहीं जानता है एक जमाने हल्द्वानी शहर वासियों के लिए वरदान थे ,हर किसी के दुख सुख में शामिल होना धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ अपना योगदान देना आज भी गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा में प्रत्येक माह की संग्राद में पूरा परिवार श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ रखवाते ,तीन दिन लगातार गुरु ग्रंथ साहिब जी पथ की सेवा करना, और हर समाज के लिए सुख समृद्धि की अरदास की जाती हैं ,आज उनके प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान सरदार ज्वेलर्स का हुआ पुनः शुभारंभ, हल्द्वानी के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टर एवं फाइनेस कंपनी के डायरेक्टर,,सरदार उजागर सिंह के बिंद्रा के सुपुत्र सरदार अमरजीत सिंह बिंद्रा, जो कि एक संघर्ष के साथ हल्द्वानी में अपनी एक अलग पहचान बनाई जिसमें अपने सुपुत्रों सरदार इंदरप्रीत सिंह एवं पवनीत सिंह बिंद्रा को सरदार संस के नाम से प्रतिष्ठान खोला ,पिछले पच्चीस सालों से कपड़े का शोरूम एवं ज्वैलर का कारोबार शुरू किया गया लेकिन हल्द्वानी शहर में हर किसी की जुबान पर सरदार संस का नाम रटा हुआ सड़क चौड़ीकरण के चलते दुकानों को पीछे किया गया तथा आज पुनः सिख मर्यादा अनुसार प्रतिष्ठान में गुरुद्वारा गुरु नानक के मीत ग्रन्थि भाई साहब गुलाब सिंह द्वारा अरदास कराई गई एवं अपना पुनः से कारोबार शुरू किया गया जिसमें सर्वप्रथम इंदरप्रीत ने कहा कि वर्तमान में सोने की कीमत बढ़ी हुई है तथा उसके बाद लोगों के अंदर खरीदारी देखने को मिल रही है उन्होंने कहा कि वर्तमान में डायमंड का चलन बढ़ रहा है लोग सिल्वर एवं डायमंड की खरीदारी कर रहे हैं पवनीत सिंह ने ज्वेलरी में बहुत डिजाइन उपलब्ध है विश्वसनीय कार्य के साथ ग्राहक को शुद्धता के साथ डिजाइन तैयार किए जाते हैं उन्होंने कहा वर्तमान में आधुनिक मशीनें आ गई हैं जिसमें सोने की गुणवत्ता का भी पता लगाया जा सकता है एवं हॉलमार्क के साथ सोना खरीदना चाहिए एवं अपने किस कैरेट का सोना खरीदा है उन्होंने कहा कि विश्वनीयता की पहचान से ग्राहक हमारे पर भरोसा करता है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राहक सोना गुणवत्ता से साथ हॉलमार्क। से ही। खरीदना चाहिए,
