Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्यावरण से लेकर पशु सेवा तक सरबजीत सिंह कोहली बने मिसाल,

हल्द्वानी पर्यावरण संरक्षण हो या पशुओं की सेवा, स्थानीय युवा उद्यमी सरबजीत सिंह कोहली (सप्पू भाई) अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। आम तौर पर पेट्रोल पंप पर जहाँ सिर्फ वाहन तो दिखाई देते हैं, वहीं उनके पंप पर जीवन और सेवा का अनूठा संगम नजर आता है।यहां पर रखी गई बतखें, खरगोश और जर्सी नस्ल की गायें सभी की देखभाल स्वयं सरबजीत द्वारा की जाती है। पेट्रोल पंप के आंगन में तुलसी का पौधा भी उनकी पर्यावरण प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है, जो आने-जाने वाले ग्राहकों का मन मोह लेता है।सरबजीत बताते हैं कि वे नियमित रूप से पशु चिकित्सक से परामर्श लेते हैं और गायों की दवाइयों, चारे व खान-पान पर विशेष ध्यान रखते हैं। हाल ही में वे एक फार्मिंग प्रेसिंग प्लांट भी स्थापित कर रहे हैं, जहाँ मक्के की चरी तैयार होगी ताकि गायों का पोषण बेहतर तरीके से हो सके।उन्होंने कहा– “इंसान को हर रूप में सेवा करनी चाहिए। जैसे मैं खुद रहता हूं, वैसे ही इन गायों की सेवा करता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गौ माता की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। ये भी प्राणी हैं, इनमे भी प्राण हैं।”सरबजीत का यह प्रयास न केवल गौ सेवा का उदाहरण है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि जीवन केवल आत्मकेंद्रित नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें आसपास के पर्यावरण और जीव-जंतुओं की भी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page