उत्तराखण्ड
सर्वजन हिताय संस्था द्वारा हरेला पर्व बांज, पइयां तथा अंगा प्रजाति के पौधारोपण किए गए,
अजय कुमार वर्मा
आराकोट-गुनोगी मार्ग भद्दाका छड़ा जल स्रोत के समीप सर्वजन हिताय संस्था और अपनी धरोहर संस्था के साथ अखिल विश्व गायत्री परिवार विस्तार पटेल नई टिहरी से आए सहयोगी जन जिन्होंने हरेला पर्व का महत्व विस्तार पूर्वक बताकर पूजन प्रक्रिया से शुरुआत की तथा हरेला पर्व बांज, पइयां तथा अंगा प्रजाति के पौधारोपण कर मनाया गया। सर्वजन हिताय संस्था से सदस्य श्रीमती सुनीता पंवार अपनी धरोहर संस्था से श्रीमान विक्रम चौहान , सुनीता पंवार गढ़वाल मंडल सह-संयोजिका निवेदिता परमार सामाजिक कार्यकर्ता कवि श्रीमान सोमवारी लाल सकलानी “निशांत” , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान सूरज सिंह राणा , जिला विधिक प्राधिकरण से श्रीमती गुड्डी देवी , मॉडर्न स्कॉलर्स एकेडमी चंबा से उप- प्रधानाचार्य श्रीमान नितेश परमार , ग्राम धारकोट से वार्ड सदस्य श्रीमती सुषमा देवी , श्रीमती विमला देवी श्रीमान प्रमोद पंवार , केमर गांव के समस्त ग्रामवासीगण के साथ पौध रोपण द्वारा किया गया। भारत सरकार से हम आम जनमानस इस पावन पर्व के माध्यम से हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने का निवेदन करते हैं आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त सम्मानित आगंतुकों का सर्वजन हिताय संस्था परिवार की ओर से हार्दिक आभार प्रेषित करते हैं धन्यवाद किया, गया,