Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की बदहाल स्थिति पर संजय पाण्डे का हमला, जिलाधिकारी की लापरवाही पर गंभीर सवाल,

अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की अत्यंत दयनीय स्थिति और प्रशासन की लापरवाही को लेकर राज्य के उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आवश्यक दवाओं का अभाव और पंचकर्म जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाओं का बंद होना मरीजों के लिए बड़े संकट का कारण बन गया है।संजय पाण्डे ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. मोहम्मद शाहिद और जिलाधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि वे अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं और केवल कागज़ी कामों में समय बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और राज्यपाल को भी इस समस्या से अवगत कराया है।मुख्य मांगों में जरूरी दवाओं की उपलब्धता, पंचकर्म जैसी चिकित्सा सेवाओं की पुनः शुरुआत, अस्पताल के लिए उपयुक्त भवन उपलब्ध कराना, और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शामिल है। पाण्डे ने चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं मिला तो वे सूचना का अधिकार (RTI) और उच्च न्यायालय की शरण लेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page