उत्तराखण्ड
डॉ फ़ॉर यू संस्था दुवारा आशा वर्कर एवम मंडी परिषद की तकनीकी शाखा में सैनिटाइजर वितरित किए गए
आज बुधवार को कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आशा वर्कर्स व मंडी परिषद की तकनीकी (शाखा) में सैनिटाइजर वितरित किया गया सैनिटाइजर का वितरण (डॉक्टर्स फ़ॉर यू) संस्था द्वारा किया गया, डा०मयंक भटट द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी संस्था द्वारा कोविड से बचाव व उपचार हेतु अपनी सेवायें दी जाती रहेंगी।आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा०मयंक भटट, संस्था के स्टेट को-ऑर्डिनेटर हर्षित पन्त,राघवेन्द्र रावत, ललित सिंह,बी० पी० जोशी,ए० के० सिंह,ज़ाकिर हुसैन, नवीन जोशी आदि उपस्थित थे।






