Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में स्कूल बसों का सुरक्षा ऑडिट शुरू, एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधन को दिए सख्त निर्देश,,

पिथौरागढ जनपद में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग ने स्कूल बसों का सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत जनपद के सभी विद्यालयों की बसों का क्रमवार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्कूल वाहनों का संचालन निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो।इसी क्रम में एआरटीओ (प्रवर्तन) पिथौरागढ़ श्री शिवांश कांडपाल के निर्देशन में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने मल्लिकार्जुन स्कूल तथा न्यू बीरशिबा अकादमी की सभी स्कूल बसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बसों के आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की गई। साथ ही बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों, जीपीएस सिस्टम और स्पीड गवर्नर की कार्यशीलता की पुष्टि की गई। सुरक्षा की दृष्टि से बसों में स्थापित अग्निशामक यंत्रों एवं फर्स्ट एड किट की भी जांच की गई।निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों की सभी बसें निर्धारित मानकों के अनुरूप और संतोषजनक स्थिति में पाई गईं। एआरटीओ श्री कांडपाल ने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर बच्चों की सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए आवश्यक दिशा‑निर्देश दिए।एआरटीओ (प्रवर्तन) ने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसी उद्देश्य से जनपद में स्कूल बसों का सुरक्षा ऑडिट चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्गों पर भी नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही के तहत स्कूल बसों की जांच की जाती है तथा वाहन चालकों और परिचालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि किसी वाहन में मानकों के अनुरूप कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस निरीक्षण के दौरान परिवहन आरक्षी अमित उप्रेती, बलदेव एवं महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page