Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को एस०एस०पी० नैनीताल ने किया सम्मानित, स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की की शुभकामनाओं के साथ दी विदाई ,,

उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को एस०एस०पी० नैनीताल ने किया सम्मानित, स्वस्थ्य जीवन और उज्ज्वल भविष्य की की शुभकामनाओं के साथ दी विदाई ,

आज दिनांक 31.01.2024 को नैनीताल पुलिस में नियुक्त 04 पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है-
श्री मोहन सिंह डोबाल, उपनिरीक्षक स०पु० (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

श्री राजेंद्र सिंह अधिकारी, एड०एसआई (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)। श्री उमेश चंद्र लोहनी, एड०एसआई (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)। श्री गिरीश चंद्र टम्टा, हेड कानि० (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति)।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री अभिनव कुमार, डीजीपी सर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु दिए गए विशेष बधाई संदेश के साथ की गई। तत्पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मियों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आपके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाएं सभी पुलिस कर्मियों के लिए अनुकरणीय हैं।।आपके जीवन की दूसरी पारी शुरू होने जा रही है। स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाएं व जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें।।एसएसपी नैनीताल द्वारा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह के दौरान श्रीमती संगीता सीओ हल्द्वानी, श्री संजय गर्बयाल सीओ ट्रैफिक, श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल सहित हल्द्वानी सर्किल के थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।


Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page