उत्तराखण्ड
रोडवेज परिचालक ने टी आई पर लगाए गंभीर आरोप,
रोडवेज परिचालक ने उप महाप्रबंधक उत्तराखण्ड परिवहन निगम देहरादून को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा जाहिर की प्रार्थी की ड्यूटी दिनांक 4.10.12 को काशीपुर दिल्ली मार्ग वाहन सेव UK07 Pd 1087 पर ची प्रार्थी जब दिल्ली से चलकर भोजपुर पहुँचा तो भोजपुर मे रात के तकरीवन 2.30 से 3.00 बजे का समय था जो कि घना अंधेरा था। इसी समय साथी को पांच (ST सवारी भोजपुर से रामनार की मिली जो कि मेरे द्वारा वाहन मे बैठाई गई। जैसे ही मैंने उन्हे पढ़ाया उसी वक्त प्राईवेट कार से 15 नवीन चंद्र आर्य एवं Ali कुन्दन लाल टम्य द्वारा वाहन के आगे कार लगाकर मुडा से मशीन छीन ली प्रार्थी अभी टिकट भी नहीं दे पाया था इस पर नवीन आर्य ने मुझे से पता लिखने पर धमकाया गया ओर पैसो की डिमांड की इस पर मुझ से 75 से 15000 नकद ले और 50000 नकद अगले दिन लाकर देने को कहा तब भी मेरी मशीन मे इ(दो) सवारी मुरादाबाद से काशीपुर की पण अंकित कर तीन सवारी छोड़ दी। जब वाहन काशीपुर पहुँचा तब काशीपुर रामनार एवं मार्ग पर दोबारा हल्दुआ मे AGM. राम Ti साहब ने वह तीन सवारी मुरादाबाद से रामनगर लिख दी। जिन को 75 नवीन चन्द्र आर्य ने अपनी जिम्मेदारी पर छोडा था। प्रार्थी द्वारा आपकी सेवा मे प्रार्थना, पत्र पेषित कर उचित स्पष्ट कार्यकाली जाँच कर कार्यवाही की याचना करता है। तथा रोडवेज कर्मचारी संघ कामचरियो ने मुखमंत्री को पत्र लिखकर उनसे भेट वार्ता हेतु आवेदन पत्र दिया है समस्त रोडवेज परिचालक संघ काशीपुर