Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात सुधार पर हुई चर्चा

नैनीताल। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सड़क दुर्घटनाएं रोकने के साथ ही नैनीताल-हल्द्वानी और कैंची धाम में यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी विवेक राय ने की।

बैठक में लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि समिति ने नौ बिंदुओं को प्राथमिकता देकर कार्यवाही शुरू की है। इनमें दुर्घटनाओं की रोकथाम, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण, ब्लैक स्पॉट का सुधार तथा समग्र ट्रैफिक व्यवस्थाओं का सुधार शामिल है। नैनीताल, कैंची धाम और हल्द्वानी की सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

साथ ही, जिले के दुर्घटना संभावित इलाकों में साइन बोर्ड लगाने का कार्य भी जोरों पर है। सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरण के लिए प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर कार्यशालाएं भी चल रही हैं।

बैठक में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, आरटीओ (प्रवर्तन) हल्द्वानी गुरदेव सिंह, एआरटीओ रामनगर रीशू तिवारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह बैठक जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को मजबूत करने और हादसों की संख्या कम करने के प्रयासों को गति देने के लिए सहायक साबित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page