उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 78 वाहनों के चालान दो ई रिक्शा सीज,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी ,डॉ गुरदेव सिंह।संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी संभाग के निर्देशन पर आज। परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 78 वाहनों के चालान किये और प्रपत्र प्रस्तुत न करने की अभियोग में दो ई रिक्शा वालों को चीज किया ।
आज सहायक परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे ,श्री विमल उप्रेती परिवहन निरीक्षक श्री रामचंद्र पवार के द्वारा नैनीताल और हल्द्वानी नगर क्षेत्र में टैक्सी, मैक्सी, ट्रक, ई रिक्शा, ऑटो, कार, मोटरसाइकिल, टैक्सी बाइक आदि वाहनों की चेकिंग करते हुए परमिट शर्तों का उल्लंघन, चालकों के द्वारा निर्धारित यूनियन फार्म न पहनना ,सीट बेल्ट, हेलमेट, नो पार्किंग, टैक्स, फिटनेस आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही की ।
प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक परिवहन निरीक्षक श्री अनिल कार्की, श्री गोविंद सिंह, श्री मोहम्मद दानिश, श्री गोधन सिंह प्रवर्तन चालक श्री पुष्कर, श्री महेंद्रआदि उपस्थित रहे ।
डॉ गुरदेव सिंह।संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी संभाग
















