Connect with us

उत्तराखण्ड

क्रांतिकारी किसान मंच ने शहीद उधमसिंह के बलिदान दिवस पर उद्यम सिंह की मूर्ति पर पुष्प माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई,


क्रांतिकारी किसान मंच कालादुगी ने आज 31 जुलाई 2025 को शहीद उधमसिंह के बलिदान दिवस पर उद्यम सिंह की मूर्ति पर पुष्प माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा की ।
सभा में क्रांतिकारी किसान मंच के संयोजक आनंद पांडे ने कहा कि आज सरकारें मेहनतकश जनता के अधिकारों को छीन रही हैं ,और सत्ता का संरक्षण पाने वाले लोग जनता को जाति धर्म के नाम से लड़ा रहे है। यह लोग देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले तक का अपमान कर रहे हैं। क्रांतिकारी किसान मंच ने जब नगर निगम में 18 जुलाई 2025 को शहीद उधमसिंह के बने पार्क सौन्दर्य करण करने को ज्ञापन दिया। तब उसकी रंगाई- पुताई हुई। इसीलिए जनता को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना ही होगा।
सभा में वक्ता बलबीर कंबोज ने क्रांतिकारी किसान मंच को पार्क की सफाई व सौंदर्य करण के लिए बधाई दी। और शहीद उधमसिंह के विचारों से प्रेरणा लेकर सांप्रदायिकता के खिलाफ एकजुटता पर जोर दिया।
अंबेकर विचार मंच से मदन चंद्र व शेखर चंद्र ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, अंबेकर विचार मंच, भारतीय किसान यूनियन, प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र , क्रांतिकारी किसान मंच आदि सगठनों सहित शहादत दिवस पर पुष्प अर्पित करने वालों में भुवन कोहली, बबलू भट्ट, सुदेश कंबोज, हर्षित , मोहन मटियाली, गगनदीप, अली हुसैन, रजनी जोशी,मयंक गुप्ता,ममता रानी, कुलवंत सिंह , परविंदर, संतोष रानी,सुरेश,जयप्रकाश,, भगवान सिंह कंबोज,हर केवल सिंह, नवीन चंद्र भट्ट , अशोक कंबोज सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का संचालन आनंद पांडे ने किया।,,

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page