Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल में योजनाओं की समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने दी समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्यों की सख्त हिदायत,

नैनीताल (भीमताल),
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शनिवार को विकास भवन सभागार, भीमताल में जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं सहित बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, अन्यथा लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अकर्मण्यता और निष्क्रियता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी सड़क मार्गों पर जहां भी पैचवर्क कार्य लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए और कोई भी कार्य अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। लोक निर्माण विभाग (PWD) को सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने और पैचवर्क में तेजी लाने के विशेष निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि धनराशि व्यय करना मात्र उद्देश्य न हो, बल्कि उसका सदुपयोग सुनिश्चित हो। सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारी फील्ड में जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें और गुणवत्ता की जांच करें। लाभार्थी आधारित योजनाओं में वास्तविक लाभार्थियों का चयन किया जाए ताकि योजनाओं का सीधा लाभ उसी व्यक्ति तक पहुंचे जो वास्तव में कार्य कर रहा हो।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग टेंडर और निविदा प्रक्रिया समय पर पूरी करें ताकि कार्यों की शुरुआत और समापन तय समयावधि में हो सके। साथ ही, अधिकारियों को जनता के बीच जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और लाभ सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की आय वृद्धि हेतु आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। कृषि, उद्यान एवं उरेडा विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में फेंसिंग (तारबाड़) की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि फसलों की सुरक्षा हो सके।बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान में A श्रेणी में 21, B में 10, C में 5 और D श्रेणी में 6 विभाग शामिल हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि B, C और D श्रेणी के विभाग लक्ष्य प्राप्त कर A श्रेणी में स्थान प्राप्त करने हेतु ठोस कदम उठाएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने जिलाधिकारी का स्वागत किया और बताया कि जिला योजना अंतर्गत ₹7020.50 लाख की धनराशि के सापेक्ष ₹3204.23 लाख (45%) व्यय की जा चुकी है, राज्य सेक्टर में 57%, केंद्र पोषित योजनाओं में 87% तथा बाह्य सहायतित योजनाओं में 100% धनराशि व्यय हो चुकी है।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ए.के. गंगवार, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मुकेश नेगी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page