उत्तराखण्ड
नागरिक संगठनों की जिम्मेदारी भी तय हो ,,देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी सचिव,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून,,नव नियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल जी से देहरादून के विभिन्न संगठनों ने “संयुक्त नागरिक संगठन के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर भेंट की जिसमें संगठन के अध्यक्ष केजी बहल जीने अतिक्रमण व सत्यापन का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के महासचिव श्री सुशील त्यागी जी ने बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के ऊपर अपने सुझाव दिए देहरादून में एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव रखा संगठन के सचिव श्री देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने कहा कि देहरादून के नागरिक संगठनों व समाजसेवियों की जिम्मेदारियां भी तय होनी चाहिए और उनके अपने-अपने क्षेत्र में जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए, कूड़ा निस्तारण पर बात करते हुए नवीन सदाना ने कहां की हर वार्ड में जिला सूखा कूड़ा निस्तारण करना अनिवार्य हो बीएम थापा ने भू माफिया पर लगाम लगाने की की बात रखी, बांगा ने अपने प्रस्ताव में किन्नरों के ऊपर अंकुश लगाने का वह बधाई निर्धारित करने का सुझाव रखा अंत में जिलाधिकारी ने इस माह के अंत में वरिष्ठ नागरिकों व सामाजिक संस्थाओं के साथ एक बड़े सेमिनार करवाने का आश्वासन दिया
इस बैठक में संगठन के संरक्षक जगमोहन मेहंदी दत्ता , कर्नल बीएम थापा , कल्याण सिंह रावत जी दीपक नागलिया चंदन सिंह नेगी अवधेश शर्मा जी आदि विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे