उत्तराखण्ड
जन सुविधा शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान,
वार्ड 57 और 58 में 14 अगस्त को हुआ सफल आयोजन
नैनीताल,
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में जन सुविधा शिविरों की श्रृंखला के अंतर्गत गुरुवार को वार्ड संख्या 57 एवं 58 में शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। वार्ड 58, तल्ली हल्द्वानी स्थित हरी बैंक्वेट हॉल एवं वार्ड 57, मानपुर उत्तर स्थित दिव्या प्रभा स्कूल में आयोजित इन शिविरों में बिजली, पानी, सिंचाई, पूर्ति विभाग तथा नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
नागरिकों ने अपनी समस्याएँ सीधे विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका निस्तारण तत्काल या आवश्यक कार्यवाही हेतु सुनिश्चित किया गया। आधार सेवा के अंतर्गत आधार कार्ड बनाने और संशोधित करने की सुविधा उपलब्ध रही। विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं पेयजल निगम ने शिकायतों का समाधान किया, जबकि पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड में पता परिवर्तन, नाम जोड़ने और ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं का पंजीकरण कर कार्यवाही की।
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत विवाह पंजीकरण के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए। नगर निगम से प्राप्त स्ट्रीट लाइट मरम्मत संबंधी दो शिकायतों का समाधान भारी वर्षा के कारण अस्थायी रूप से बाधित रहा, किंतु मौसम अनुकूल होते ही मरम्मत कार्य किया जाएगा।
शिविर में वार्ड 57 की पार्षद श्रीमती रुक्मणी बिष्ट, वार्ड 58 के पार्षद श्री मनोज जोशी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर विभागीय सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।
नगर आयुक्त ने बताया कि अगला शिविर सोमवार, 18 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से वार्ड संख्या 55 (जन मिलन केंद्र) एवं वार्ड संख्या 56 (पार्षद कार्यालय) में आयोजित किया जाएगा।















