Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम, दो पुस्तकों का विमोचन,

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने “संवैधानिक नेतृत्व प्रेरक अभिव्यक्ति” पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक राजभवन सूचना परिसर द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसमें राज्यपाल के विधानसभा सत्रों के अभिभाषण, राज्य स्थापना दिवस और गणतंत्र दिवस के भाषण संकलित किए गए हैं।

कार्यक्रम में “एक शाम सैनिकों के नाम – 2025” शीर्षक से कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया। इसे उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था ने प्रकाशित किया है, जिसमें 14 जनवरी 2025 (सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस) को राजभवन देहरादून और 11 जून 2025 को राजभवन नैनीताल में आयोजित कार्यक्रमों की झलकियां एवं गतिविधियां संकलित हैं।

इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page