उत्तराखण्ड
नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024-25 में डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट पेपर) जारी किये जाने के सम्बन्ध में। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय, नामित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश ,
पिथौरागढ़। राज्य निर्वाचन आयोग, से प्राप्त निर्देशों के क्रम में, जिलाधिकार/जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने जिला पंचायतराज अधिकारी / प्रभारी अधिकारी, मतपत्र / डाकमतपत्र नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024-25 को निर्देश जारी कर बताया हैं कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन कार्य में नियोजित समस्तअधिकारियों/कर्मचारियों (अनुसेवक एवं वाहन चालक सहित) को डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट पेपर) जारी किये जाने के सन्बन्ध में निर्वाचन अधिकारियो (रिटर्निंग आफिसर) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों (असिस्टैन्ट रिटर्निंग आफिसर) हेतु निर्देश पुस्तिका–2024 तैयार की गयी है।जिला मजिस्ट्रेट ने बताया हैं कि निर्देश पुस्तिका-2024 के अध्याय-11 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार नामित अधिकारियों को आवश्यककार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट ने जिला पंचायतराज अधिकारी / प्रभारी अधिकारी, मतपत्र / डाकमतपत्र नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024-25 को निर्देश दिए हैं कि जनपद में स्थित निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों / सहायक निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आयोग के निर्देशानुसार निर्देश पुस्तिका वर्ष-2024 के अध्याय-11 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार समस्त कार्यवाही ससमय किया जाना सुनिश्चित करेंगे।