Connect with us

उत्तराखण्ड

रुद्रपुर में चौकी इंचार्ज द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने किया विरोध,

कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

रुद्रपुर के आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल द्वारा आकरण सिख युवक के साथ किये गये दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए उक्त चौकी प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर उनके ऊपर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए -राष्ट्र वादी सिख मोर्चा। देहरादून आज चखुवाला स्थित कार्यलय में बैठक कर सोसल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है की कि किस प्रकार इक वर्दी धरी आपने कर्तव्यों के पालन करवाने को छोड़ आपनी वर्दी के नशे में आकरण ही सिख युवक से आकरण ही विवाद कर उसके ककारों एवं पगड़ी पर विवाद खड़ा कर देता है मात्र लाइन हाजिर कर देने से सिख समाज संतुष्ट होने वाला नहीं है तत्काल उपरोक्त चौकी इंचार्ज संदीप पिखवाल को सस्पेंड कर उन पर धार्मिक भवनाओ को आहट करने का मामला दर्ज हो और कोहि भी महत्व पूर्ण जिम्मेदारी ऐसे अधिकारी को नहीं देनी चाहिए जो ना धार्मिक संस्कारो को ना मानकर गैर जरूरी विवाद खरे कर रहा है साथ ही जन भावनाओं का भी अपमान कर रहा है राज्य सरकार व पुलिस माह निर्देशक उत्तराखंड को इसका तत्काल सज्ञान लें कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए ये विचार आज राष्ट्र वादी सिख मोर्चा के सयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहें वहीँ रेस कोर्स के निर्वार्तमान पार्षद व बीजेपी नेता देवेंद्र पाल मोंटी ने कहाँ कि अभी तक सिख समाज राहुल गाँधी के अमरीका में दिये गये बयानों को लेकर काफी रोषित है, वहीँ दूसरी और रुद्रपुर में इक चौकी इंचार्ज का व्यवहार सिख समाज को आक्रोषित कर रहा है वहीँ सभी ने ये प्रस्ताव पारित किया कि तत्काल उपरोक्त चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही करने के साथ साथ उनका तत्काल निलंबन सुनिश्चित किया जाये मात्र लाइन हाजिर करने कि कार्यवाही से सिख समाज असंतुस्ट है वहीँ ऐसी घटनाये समाज में विभाजन पैदा करती है इस अवसर पर हरप्रीत सिंह काका, तलवेन्द्र सिंह, डीपी सिंह, गुरजीन्दर सिंह आनंद, हरभजन सिंह रॉयत, मनोहर सिंह, कुलबीर कौर चन्नी, गुरदीप कौर आदि मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page